नया कविता संग्रह
एकांत में रोशनदान (2023)
नयन पब्लिकेशन -- https://amzn.eu/d/9ddsXkJ
- प्रकाशक : Nayan Publication (7 सितंबर 2023)
- भाषा : हिंदी
- पेपरबैक : 130 पेज
- ISBN-10 : 8195429920
- ISBN-13 : 978-8195429929
"मोहन राणा अनूठे कवि हैं। उनका रहस्य को शब्दों की टपरी के नीचे अर्थ
की छाँव में क्षण भर के लिए आमंत्रित कर लेने का हुनर लाजवाब है। उनके
अपने शब्दों में ‘कवि जब लिखता ही नहीं बल्कि कविता में जीता है तो रचना
कालातीत हो जाती है।’ वे कविता को जीते हुए उसके कालातीत होने की घटना के
साक्षी बनते हैं। उनकी कविता साधु की तरह रमण करती है, यायावर कि तरह विचरण
करती है, परिदों की तरह उड़ान भरती है और अनचीन्हे, अनुबूझे गन्तव्यों से
गुज़रकर सूक्ष्म रहस्य की छाँव में एक परिपूर्ण पथिक की भाँति विश्राम करती
है। मोहन राणा की कविताएँ कुलाँचे भरती हैं- शब्द के पार अर्थ की ओर, अर्थ
के पार भाव की ओर, भाव के पार बोध की ओर, बोध के पार निविड़ मौन की ओर ;
और मौन के पार शून्य की ओर। "
- चैतन्य प्रकाश योगी
समीक्षा / Review
https://www.raagdelhi.com/mohan-rana-ekant-me-roshandaan-review-by-naresh-shandilya/