Tuesday, April 25, 2023

बारहवें विश्व हिन्दी सम्मेलन फिज़ी ( 15-17 फरवरी )

 पिछले दो महीने के  समाचार

 बारहवें विश्व हिन्दी सम्मेलन फिज़ी ( 15-17 फरवरी )

फिज़ी  में आयोजित  बारहवें विश्व हिन्दी सम्मेलन  के लिए  विश्व हिन्दी सम्मान के लिए मुझे चुना गया।
इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए  विदेश व गृह मंत्रालय व अन्य सहयोगी संस्थाओं की निर्णायक समिति और भारतीय उच्चायोग का हृदय से आभारी हूँ। दीर्घ काल से लंबित  कामकाजी निजी यात्राओं के कारण मैं फरवरी में व्यस्त था । इसलिए मुझे बहुत खेद है कि इस दुर्लभ अवसर पर मैं चाहकर भी फिज़ी ( 15-17 फरवरी ) में व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित न हो सका। 



 

 


What I Was Not

 Mohan Rana's poems weave a rich tapestry of memory and nostalgia, a journeying through present living. Explore the lyrical beauty of th...