Saturday, December 16, 2006
जलवायु
वसंत 4 महीने पहले आ गया !???
कुछ हो रहा है -
या जो होने वाला है उसका संकेत
आवरण
Tuesday, November 21, 2006
पुर्नपाठ
Sunday, November 19, 2006
मध्यावकाश
एकाएक शरद का रूप
प्रकट होता
सुर्ख पीला और गीला
गिरे गलते पतझर पर संभल कर पैर रखता
उतरता ढलान पर
बढ़ता शहर को
पास आता कोलाहल खो कर अपना मंतव्य
केवल शोर.. हर भाषा में शोर
सुनते थोड़ा ध्यान से एक एक कदम
मैं गिर कर नहीं देखना चाहता आकाश को,
बस मन है अभी धरती पर चलने का
बिना भय के
बिना किसी आशंका के
बिना अनजाने आंतक को छुए,
बस देखना मोहक शरद को
समेटते वसंत की स्मृति को धौंकते रंगों के साथ,
लेते एक लंबी सांस.
कि तभी मोबाइल बजने लगा
कहाँ हैं ? कोई प्रश्न
जी सड़क पर हूँ! एक जवाब
हँसता फिर एक और सवाल
क्या घर से बाहर कर दिया?
नहीं घर से तो बाहर हूँ
पहले ही !
फिर वही हँसी पर कोई और प्रश्न नहीं विदेश में!
बस एक बात
क्या कुछ छूट तो नहीं गया इस मध्यावकाश में
- पत्तों की खड़खड़ाहट अकेली
कोई पहचान पुरानी
17.11.06 © मोहन राणा
Saturday, November 18, 2006
Monday, November 13, 2006
लंदन में एक शाम हिन्दी
क्या दुनिया हिन्दी बोलना सुनना चाहती है? या यह बस हमारे मन में चल रही ही किसी बंदर की बतियाहट है!
और हाँ
विदेश राज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा भी वहाँ आए
रायपुर से आए साहित्यकारों के साथ
सृजनगाथा के संपादक जयप्रकाश मानस भी आए थे उन्होंने एक विशेष संग्रह - ब्रिटेन में हिन्दी कविता http://www.srijangatha.com/november/pravashiank.nov06.htm पर संपादित किया है.
वहाँ कुछ अपरिचित भी मिले और परिचित हो गए.
Friday, October 27, 2006
क्या होता!
Thursday, October 26, 2006
कला दीर्घा की छत और तीसरा आदमी
कला दीर्घा की छत और तीसरा आदमी
थोड़ी ठंड है यहाँ जनवरी का महीना पर शांत है यह जगह
आओ अंधेरे आकाश को पंखी की तरह ओढ़ लें
कोहरे के सहारे हम चल पड़ें
कुछ देर दो बात ही कर लें समय के तंग रास्ते पर,
बिल्कुल उधर कोने में बांस की परछत्ती सी है मेरी
कुटिया घर की छत पर, उसने अचरज की सांस सी
अनायास दिख जाती हैं ऐसे ही मिलती जुलती चीजें और लोग कभी
सब कुछ मिलता जुलता ही होता है - थोड़ा हेर फेर होता होता है देखने में,
पर हमने कहा नहीं कुछ बना सुने कुछ
कोई तीसरा जो उपस्थित नहीं था कहता रहा अपने जीवन की -
घर के ऊपर घर से अलग वही एक जगह
घर से जुड़ी - मैं लिख रहा हूँ किताब वहाँ, उसने कहा
दिन भर मैं खोजता बीनता उन्हें - उन परित्यक्त शब्दों को जीवन में,
परछत्ती पर जमा होते
मैं रहता हूँ परित्यक्त शब्दों में - परित्यक्त शब्द
बिना तारों का आकाश उनमें, कई मौसम, वे मेरी और तुम्हारी तरह हैं
उनका न पता -ठिकाना, उनकी क्या उर्म है, उनका बस पहचान है , वे इश्तहार में - खोए
चेहरे से हैं.
कभी लगता है जैसे मेरी देह
हवा से भरी हो - वायुमंडल
और मैं दोनों हाथों से बादलों को उसमें ठूंसता हूँ
जैसे तकिये में रूई को...
जैसे कोई सपना हो यह तीसरा आदमी
याद नहीं आती जिसकी कोई पहचान,
मैं एक बूढ़े आदमी को सुन रहा हूँ
कला दीर्घा की छत पर
सीले हुए अँधरे में
केवल देख रहा हूँ अपने को थोड़ी देर पहले.
29.1.97
© मोहन राणा
Sunday, October 08, 2006
Monday, September 04, 2006
कल फिर कल
मैं सोया सुबह के लिए
जागा इस पल के लिए,
कुछ लिखा जीवन के लिए
ली एक लंबी सांस
छुआ दूर के दृश्य को
एक बादल रुका धूप घड़ी को देख
क्या
दिन था
या
बीच रात
कल फिर कल
देखा पुरखों के सपने को
वे सोए
और मैं जागा उस नींद में
4.9.2006 © मोहन राणा
Wednesday, August 30, 2006
कुछ पाने की चिंता
यहाँ वहाँ
क्या तुम्हें भी ऐसा अनुभव हुआ कभी,
जो अब याद नहीं
बात किसी अच्छे मूड से हुई थी
कि लगा कोई पंक्ति पूरी होगी
पर्ची के पीछे
उस पल सांस ताजी लगी
और दुनिया नयी,
यह सोचा
और साथ हो गई कुछ पाने की चिंता
मैं धकेलता रहा वह और पास आती गई,
अच्छा विचार मुझे अपने आप से भी नहीं बचा सकता,
उसे खोना चाहता हूँ
नहीं जीना चाहता किसी और का अधूरा सपना
30.8.06 © मोहन राणा
Sunday, August 13, 2006
अस्मिता
Tuesday, July 25, 2006
सूरजमुखी का अँधेरा
Tuesday, July 11, 2006
किनारा
Friday, June 09, 2006
नाम और अन्य कविताएँ
Tuesday, June 06, 2006
छह जून
पानी की बूँदों को वनस्पतियाँ ही शायद ठीक से पढ़ पाती हैं,
जब से यह दिन यानि 6 जून शुरू हुआ कि रेडियो पर 6.6.6 यानि 666 The Number of the Beast की अटकलें चल पड़ी है http://www.aloha.net/~mikesch/666.htm
पिछले महीने कतार में दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल टेलिफोन नंबर 666 6666 £1.5 मिलियन पाउंड का बिका,
..पर कुछ घंटों में 6 जून भी चला जाएगा. मनुष्यों द्वारा बनाए कैलेंडर में एक दिन- एक और दिन
..अफ्रीका में सरदियाँ बिता कर अबाबील http://www.rspb.org.uk/birds/guide/s/swallow/index.asp गरमियाँ बिताने यहाँ पहुँच गई हैं दिन भर वे कहीं चली जाती हैं शाम होते वे लौट आती हैं .. अँधियाते आकाश में तेजी से उड़ती, बल खाती ,चकराती तीखी आवाज में बोलती ..उन्होंने छत में कहीं स्लेटों के बीच
अपने लिए जगह बना ली है पिछले साल की तरह..
पुनश्च : शाम होते होते पता चला कि आज ब्रिटेन के सबसे वृद्ध हेनरी ऑलिंघम का जन्मदिन है उनकी आयु 110 साल है, http://www.guardian.co.uk/military/story/0,,1791596,00.html
पर दुनिया का सबसे वृद्ध (युवा) व्यक्ति बेनीतो र्मातिनेज़ क्यूबा में रहता है http://en.wikipedia.org/wiki/Benito_Martinez
शाम के 9.30 होने को हैं और चिडि़याँ अभी भी बोल रही हैं , रात देर से आती है आजकल
Friday, May 26, 2006
Saturday, May 20, 2006
Saturday, April 29, 2006
आविष्कार
करती प्रतीक्षा उसके उदूघाटन का, तय करती कविता अपना जनम खुद ही
Thursday, April 27, 2006
गिरगिट
देखते एक दूसरे को
जानते हुए भी कि पहचान पुरानी है,
करते इशारा एक दिशा को
वह हरा कैसा है क्या रंग वसंत का है!
वह गर्मियों का भी नहीं लगता,
आइये ना वहाँ साथ सुनने कुछ कविताएं
पर उन वनों में विलुप्त है सन्नाटा
अनुपस्थित है चिड़ियाँ
कातर आवाजे वहाँ ...
कैसे मैं जाउँ वहाँ कविताएँ सुनने, हम
रुकते हैं पलक झपकाते
झेंपते
जैसे छुपा न पाते झूठ को कहीं टटोलते
कोई जगह
बदलते कोई रंग
कोई चेहरा
27 अप्रैल 2006 ©
Saturday, April 22, 2006
डाकिया
हम जो सोचते हैं वास्तविकता कुछ और होती है.
अनुभव ही सब कुछ है, प्रश्न भी वही उत्तर भी,
देव वही दानव वही ,चेतना और पदार्थ भी, अर्थ और अर्थहीन दोनों वही, बस अनुभव
नींद और जागने का. दरवाजे पर डाकिया घंटी बजाता है सुबह सुबह,
मुस्कराता है - मुझे नींद में चलता देख - कहता है, 'मुझे मालूम था तुम भीतर ही थे'.
©22.4.06
Sunday, April 16, 2006
Vicarage at Nuenen
Saturday, April 15, 2006
a day with Vincent in Nuenen
a cold day, with mixed sky and chilling wind, as we wondered around the streets of Nuenen with Vincent,
... I guess he was there. Though the little museum was closed.
We saw the "Reformed Church"
he painited in 1884 "Congregation Leaving the Reformed Church in Nuenen"
there was an introspective stillness... as we slowly walked towards the edge of the town to find the windmill.
in nuenen on 10th april 2006
©photo mrana
Sunday, April 02, 2006
इंद्रधनुष
शनिवार अप्रैल का पहला दिन, बारिश और धूप की तनातनी सारा दिन चलती रही, एक गहरी बौछार फिर उसका जवाब..
एक पारदर्शी चमकती धूप से- कि रुक देखने को विविश हो जाता आकाश अपनी ही नीलिमा को, फिर कोई गुस्साया बादल... छींटाकशी आरंभ होती ...
छींटो की बौछार ... ,
प्रकृति की इस जुगलबंदी पर अभी सोच ही रहा था कि पूरब का आकाश एक विशाल इंद्रधनुष से जगमगा गया.
शाम के 6.25 हो रहे थे , मैं उसे देखता रहा धीरे धीरे वह विलीन होता गया.
1 april 2006
eastern sky, fox hill, Bath - around 6.25 pm Saturday
©mrana
Saturday, April 01, 2006
भौंरा
खिड़की खोलते ही एक ठंडी हवा का एक झोंका कमरे में घुस जाता है लगता है धूप निकलेगी यह सोचकर कुर्सी पर बैठा ही था कि भिनभिनाहट सुनाई दी,
पलट कर देखा एक मोटा सा भौंरा खिड़की के पास भिनभिना रहा था जैसे झांक कर हालचाल पूछ रहा हो .... फिर बिना कुछ सुने वह आगे खहीं बढ़ गया,
क्या गर्मियाँ आ गईं? वसंत बिना बताए आ कर चला भी गया!
Wednesday, March 29, 2006
सुबह सुबह
फोन आया ...मैं कुछ सोच ही रहा था,आश्चर्य को आश्चर्य ही होना चाहिए ना.
मैंने कभी किसी अन्य जीव को यह कहते नहीं सुना काश मैं मनुष्य होता...
लेकिन जब मैं किसी चिड़िया को हवा में कलाबाजी करते देखता हूँ तो सोचता हूँ काश में उस उड़ान को भर
पाता.
Tuesday, March 21, 2006
वसंत
सपनों के बिना अर्थहीन है यथार्थ
यही सोचते मैं बदलता करवट,
परती रोशनी में सुबह की
लापता है वसंत इस बरस , हर पेड़ पर चस्पा है गुमशुदा का इश्तिहार,
पर उसमें ना कोई अता है ना पता
ना ही कोई पहचान
मालूम नहीं मैं क्या कहूँगा
यदि वह मिला कहीं
क्या मैं पूछूँगा उसकी अनुपस्थिति का कारण
कि इतनी छोटी सी मुलाकात
क्या पर्याप्त
फिर से पहचानने के लिए
तो लिख लूँ इस इश्तिहार में अपना नाम भी
कि याद आए कुछ
जो भूल ही गया,
अनुपस्थित स्पर्श
© 21.3.06 मोहन राणा
फोटो photo © m.rana
Thursday, March 16, 2006
सर्दियों की दुविधा
इस बार सर्दियाँ दुविधा में हैं जायें या ना जायें, वे चल पड़ती हैं फिर रुक जाती हैं, वसंत का कुछ अता पता नहीं हर पेड़ पर गुमशुदा के इश्तिहार लगे हैं
पर ना उसकी कोई तस्वीर उसमें है ना ही पहचान.
16.3.2006 ©
--------------------------------------------------------------------------------------
खिड़की के पास एक ड्रीमकैचर टँगा हुआ है , सपने सुबह होते ही विलोप ना करें ...यह उन्हें पकड़ने के लिए टाँगा हुआ है ,
इसकी कहानी यूँ है
Dream Catchers
Long ago when the world was young, an old Lakota spiritual leader was on a high mountain and had a vision.
In his vision, Iktomi, the great trickster and teacher of wisdom, appeared in the form of a spider.
Iktomi spoke to him in a sacred language that only the spiritual leaders of the Lakota could understand.
As he spoke Iktomi, the spider, took the elder's willow hoop which had feathers, horse hair, beads and offerings on it and began to spin a web.
He spoke to the elder about the cycles of life ... and how we begin our lives as infants and we move on to childhood, and then to adulthood. Finally, we go to old age where we must be taken care of as infants, completing the cycle.
"But," Iktomi said as he continued to spin his web, "in each time of life there are many forces -- some good and some bad. If you listen to the good forces, they will steer you in the right direction. But if you listen to the bad forces, they will hurt you and steer you in the wrong direction."
He continued, "There are many forces and different directions that can help or interfere with the harmony of nature, and also with the great spirit and-all of his wonderful teachings."
All the while the spider spoke, he continued to weave his web starting from the outside and working toward the center.
When Iktomi finished speaking, he gave the Lakota elder the web and said..."See, the web is a perfect circle but there is a hole in the center of the circle."
He said, "Use the web to help yourself and your people to reach your goals and make good use of your people's ideas, dreams and visions.
"If you believe in the great spirit, the web will catch your good ideas -- and the bad ones will go through the hole."
The Lakota elder passed on his vision to his people and now the Sioux Indians use the dream catcher as the web of their life.
It is hung above their beds or in their home to sift their dreams and visions.
The good in their dreams are captured in the web of life and carried with them...but the evil in their dreams escapes through the hole in the center of the web and are no longer a part of them.
They believe that the dream catcher holds the destiny of their future.
http://www.cia-g.com/~gathplac/dreamcatcher_legend.htmTuesday, March 07, 2006
Blog
ब्लाग
देखें तो कौन रहता है इस घर में
किसी आश्चर्य की आशा
धीरज से हाथ बाँधे खड़ा
मैं देता दस्तक दरवाजे पर
सोचता- कितना पुराना है यह दरवाजा
सुनता झाडि़यों में उलझती हवा को
ट्रैफिक के अनुनाद को
सुनता अपनी सांस को -बढ़ती एक धड़कन को
पायदान पर जूते पौंछता
दरवाजे पे लगाता कान
कि लगा कोई कोई निकट आया भीतर दरवाजे के
बंद करता आँखें
देखता किसी हाथ को रुकते एक पल सिटकनी को छूते
निश्वास जैसे अनंत सिमटता वहीं पर,
भीतर भी
बाहर भी
मैं ही जैसे घर का दरवाजा
अजनबी बनता
पहचान बनाता
28.2.06 © मोहन राणा
Friday, February 24, 2006
अपने मतलब की बात
कभी एक सलाह दी जाती थी कभी बोल कर कभी संकेतो से - कि कोई प्रश्न न करो.. अपने मतलब से काम रखो.
आज का अखबार देखा - यह सलाह उसके मुख पृष्ट पर .. पर यह तो वही पढ़ सकते हैं जो अपने मतलब से काम नहीं रखते
Wednesday, February 15, 2006
ढलान पर
Friday, February 10, 2006
बस एक पल का अंतर
वह हमें समझाने के लिए बताया जाता था अक्सर जब देर से कभी उठने पर तो....
काकचेष्टा वकोध्यानं श्वाननिद्रा तथैव च | अल्पहारी गृह्त्यागी विद्यार्थी पंचलक्षण्म् ।|
पर हमने कभी इस ज्ञान का पालन नहीं किया
जिंदगी ही इतनी ज्यादा पसरी हुई है कि इन पाँच नियमों को याद रखने की फुरसत कहाँ,
भूल गए उन्हें इस लिए यह याद है.
आजकल नींद एक बजे के बाद कभी आती है, और सुबह अपने समय पर।
जागने और सोने में जैसे बस एक पल का अंतर, अवगम ।
Thursday, February 09, 2006
पावती
सच का हाथ
ये खिंचे हुए
उग्र चेहरे
चिल्लाते
मनुष्यता खो चुकी
अपनी ढिबरी मदमस्त अंधकार में
बस टटोलती एक क्रूर धरातल को,
कि एक हाथ बढ़ा कहीं से
जैसे मेरी ओर
आतंक से भीगे पहर में
कविता का स्पर्श,
मैं जागा दुस्वप्न से
आँखें मलता
पर मिटता नहीं कुछ जो देखा
7.2.06 © मोहन राणा
Sunday, February 05, 2006
एक गीत
बगल वाली लाइन में दो लड़के एक लड़की के साथ गप कर रहे थे... फिर वह सुरीली आवाज में गाने लगी
राम करे ऐसा हो जाए मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ तू सो जाए मैं जागूँ तू सो जाए
कुछ समझ नहीं आया दोपहर बाद 4.30 बजे इंग्लैंड के एक प्रांतीय शहर के सुपरमार्केट में वह खुलकर क्यों गाने लगी..
शायद वह गाना मन में आ गया... और उससे रहा नहीं गया.
Saturday, February 04, 2006
सर्दियाँ
गलते पतझर को फिर चस्पा दूँगा पेड़ों पर
हवा की सर्द सीत्कार कम हो जाएगी,
जैसे अपने को आश्वस्त करता
पास ही है वसंत
इस प्रतीक्षा में
पिछले कई दिनों से कुछ जमा होता रहा
ले चुका कोई आकार
कोई कारण
कोई प्रश्न
मेरे कंधे पर
मेरे हाथों में
जेब में
कहीं मेरे भीतर
कुछ जिसे छू सकता हूँ
यह वजन अब हर उसांस में धेकलता मुझे नीचे
किसी समतल धरातल की ओर,
4.2.06 © मोहन राणा
Sunday, January 29, 2006
वीभत्स रस
इस बात पर मुझे एक बातचीत याद आती है.
कुछ वर्ष पहले मैं नवभारत टाइम्स के संपादकीय कार्यालय में एक पत्रकार मित्र के पास बैठा था, वे कुछ काम में लगे थे उनकी मेज पर इंडिया टुडे का एक अंक पड़ा था उसे मैं उलटने पुलटने लगा दिल्ली के पास हुई एक हवाई दुर्घटना की तस्वीरें उसमें छपी थीं,
उन तस्वीरों को देख कर मैंने अपने मित्र से पूछा, ये क्षोभजनक... दहला देने वाली तस्वीरें इस पत्रिका ने क्यों छापी? उन्होंने एक पल को मेरी ओर देखा और फिर बोले ... "वीभत्स भी तो एक रस है !"
एक और आयाम
कितने आयाम कि चैन नहीं जिसमें
ली यह सांस करने यह सवाल
कि नहीं करूँगा फिर वही सवाल,
मैं चिड़िया हूँ या पतंग
या दोनों ही हूँ एक साथ
उस आयाम में
ढलती एक शाम
29.1.06 © मोहन राणा
Other dimensions might soon be detected
Jan 27, 2006, 1:02 GMT
IRVINE, CA, United States (UPI) -- Northeastern University and University of California scientists say they might soon have evidence of extra dimensions and other exotic predictions.
Early results from a neutrino detector at the South Pole called AMANDA suggest ghostlike particles from space could serve as probes to a world beyond our familiar three dimensions, the research team says. The evidence, they say, would come from how neutrinos interact with other forms of matter on Earth.
No more than a dozen high-energy neutrinos have been detected so far. However, the current detection rate and energy range indicate AMANDA`s larger successor, called IceCube, now under construction, could provide the first evidence for string theory and other theories that attempt to build upon our current understanding of the universe.
An article describing this work appears in the current issue of Physical Review Letters
related link » http://science.monstersandcritics.com/news/article_1089401.php/Other_dimensions_might_soon_be_detected
related link » http://www.dailytech.com/article.aspx?newsid=504
Sunday, January 22, 2006
कविता
Saturday, January 21, 2006
Monday, January 16, 2006
Sunday, January 15, 2006
फिर वही
फिर वही
What I Was Not
Mohan Rana's poems weave a rich tapestry of memory and nostalgia, a journeying through present living. Explore the lyrical beauty of th...
-
Ret Ka Pul | Revised Second Edition | रेत का पुल संशोधित दूसरा संस्करण © 2022 Paperback Publisher ...
-
चुनी हुई कविताओं का चयन यह संग्रह - मुखौटे में दो चेहरे मोहन राणा © (2022) प्रकाशक - नयन पब्लिकेशन